न्यूज वाणी ब्यूरो
बाँदा। विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने आज हल्ला बोलते हुए घंटो सड़क को जाम किया। जहां आने जाने वाले राहगीरों को व वाहनों को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन विद्युत कर्मी व संबंधित जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह नजर आते हैं। जैसा कि आए दिन विद्युत फाल्ट होने की वजह से लोगों की रातों की नींद हराम हो जाती है लेकिन फिर भी विद्युत आपूर्ति संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा बहाल नहीं की जाती इसको लेकर के आज स्थानीय लोगों के द्वारा कई घंटों तक सड़क को जाम किया। जहां पुलिस ने पहुंचकर कर किसी तरीके से जाम खुलवाया है।
मामला जेल रोड जरैली कोठी के स्थानीय लोगों का है। जहां लोगों ने आक्रोशित होकर के विद्युत आपूर्ति बहाल न होने के कारण आज सैकड़ों की तादाद में रोड को जाम कर दिया है और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली पानी की समस्या को लेकर के घंटों रोड जाम किया। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस के द्वारा मान मनौवल कर किसी तरीके से जाम खुलवाया गया है। वहीं आक्रोशित लोगों ने बताया कल देर शाम सात बजे से लेकर के अभी तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई है। लोगों की रातों की नींदे हराम हो जाती हैं। और इस संबंध मे कई मर्तबा शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्यवाही आज तक नहीं हो पाई। स्थानीय सुशील त्रिवेदी के द्वारा बताया गया है कि यह समस्या को लेकर के हमने विद्युत मंडली अधिकारी के पास भी शिकायती पत्र दिए थे तब उन्होंने कहा था कि आपके मोहल्ले में एक ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा जिससे विद्युत समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन अभी तक कोई ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया जिसकी वजह से कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। समस्या से तंग आकर के लोगों ने मजबूरी बस सड़क जाम करने का निर्णय लिया है। हालांकि घटना की जानकारी होने के बाद संबंधित चैकी इंचार्ज के पहुंचने के बाद उन्होंने वादा किया है कि विद्युत आपूर्ति तत्काल 1 घंटे के अंदर दुरस्त करवाकर बहाल करवाई जाएगी वरना मैं स्वयं आपके साथ अनसन मे बैठ जाऊंगा।
Prev Post
Next Post