पुलिस की जानकारी में बालू का हो रहा अवैध खनन – भैंसा व तांगा बुग्गियों से कर रहे बालू का स्टॉक

न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर। पुलिस की नाक के नीचे बालू खनन माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं। तांगा और भैंसा गाड़ियो से दिन के उजाले में भी अबैध बालू का खनन करा कर अपनी दुकानों पर स्टॉक कर रहे हैं और फिर जरूरतमंदों को ऊंचे दामों पर बेच अपनी तिजोरियाँ भर रहे। जिले में कोविड-19 से जंग में लगे लॉकडाऊन के बाद अनलॉक का नाजायज फायदा उठाते हुए खुदागज क्षेत्र में, पुलिस की मिलीभगत से, खनन माफिया, नदियों से बालू का अवैध खनन करा कर जहां सरकार के राजस्व विभाग को चूना लगा रहे हैं तो वही बारिश के इस मौसम में नदियों से खनन कर क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित बनाने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो क्षेत्र में देवहा नदी स्थित कुचई घाट और हरदेनी घाट पर जहाँ खनन माफिया, बालू खनन करने में लगभग हर समय देखने को मिलते हैं। दिन के उजाले में भी नदियों से अवैध खनन कर बालू लाद कर ला रहे लोगों को रोकने टोकने पर सीधा से जवाब मिलता है कि मेरा परमिट दरोगा वर्मा जी के पास है हम लोग बिना परमिट के बालू खनन नहीं करते! अब ये वर्मा जी दरोगा कौन हैं यह तो जांच के बाद ही सामने आ सकता है, लेकिन इतना जरूर है कि जिला प्रशासन के दिशा निर्दोशो की ही नही बल्कि अबैध रूप से नदियों से बालू खनन कर रहे माफिया, प्रदेश की ईमानदार योगी सरकार के भी आदेश की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.