कोतवाली बच्चन सिंह सिरोही ने कानपुर पुलिस की दुखद: घटना को लेकर शोक व्यक्त किया तथा मीटिंग कर कुशल निर्देश भी दिये
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
इटावा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में कानपुर में हुई दुखद: घटना पुलिस के साथ जिसमें आज थाना कोतवाली प्रभारी तथा समस्त चौकी प्रभारी तथा थाना कोतवाली के एसआई व समस्त कांस्टेबल समस्त मुंशी तथा फैंटम कांस्टेबल कानिस्टेविल थाना कोतवाली का पूरा परिवार को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए आज मीटिंग की गई कानपुर की घटना क्रम में सभी ने शोक व्यक्त किया जिसमें समस्त एसआई को जनता की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपनी तरह से पुलिसिंग करना बताया गया अथवा एक विशेष बात भी बताई गई अभी कुछ ही समय में कोई घटनाक्रम नौरंगाबाद चौकी प्रभारी एसआई नीरज शर्मा के पास एक घटनाक्रम था जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के पास वकीलों ने थाना कोतवाली के अंतर्गत नौरंगाबाद चौकी की शिकायत करने की कोशिश की जिसमें नौरंगाबाद चौकी प्रभारी नीरज शर्मा अपनी जगह तथा अपनी कार्रवाई में सही पाए गए जिसमें थाना प्रभारी ने इस प्रकरण को अपने संज्ञान में लेते हुए वकीलों को भी बताया कि आप लोग वकील हैं लेकिन आपकी गलती सामने निकल कर आ रही है अथवा आप हमारे थाने में एसआई नीरज शर्मा के ऊपर किसी भी तरह का लालछन नहीं लगा सकते क्योंकि थाना प्रभारी बच्चन सिंह सिरोही ने पूरी बात समझने के बाद वकीलों को मुंह तोड़ जवाब दिया इसी दौरान उदाहरण में बकेवर का एक प्रकरण था जिसमें जनता के लोगों ने गलत अफवाह फैलाई जोकि महेवा में चौकी प्रभारी चिंतन कौशिक तैनात थे तथा थाना प्रभारी बच्चन सिंह सिरोही जी बकेवर में ही तैनात रहे उसी समय की एक घटना में जूते समाचार चलाए जा रहे थे जिस को ने संज्ञान में लेते हुए आम पब्लिक को मुंहतोड़ जवाब दिया कि हमारा चौकी प्रभारी मौके पर मौजूद था लूट तथा किसी भी तरह की कोई घटना नहीं घटी इसी क्रम में थाना प्रभारी बच्चन सिंह सिरोही ने अपने कोतवाली परिवार को तौर तरीके पुलिसिंग करने के अच्छी तरह से समझाएं जिसमें एक अहम बात और सामने आई अगर कहीं पर किसी भी तरह की हो लड़ाई मारपीट होती है तो ऐसा नहीं है कि आप दोनों पार्टी को लॉकअप में बंद करें बंद उसी को करें जो कि पीड़ित व्यक्ति के ऊपर हमला करने वाला है पीड़ित व्यक्ति को लॉकअप में बंद नहीं किया जाएगा अथवा कोरोना संक्रमण के तहत थाना प्रभारी बच्चन सिंह सिरोही ने अपने समस्त पुलिस परिवार को यह भी बताया की आप लोग सैनिटाइजर मास्क को लेकर तथा हैंड ग्लब्स सभी के पास होना अनिवार्य बताया तथा किसी भी अपराधी को पकड़ते समय इस बात का ध्यान रखना है कि आप उसको पकड़ने से पहले से नटराज जरूर करें तथा उसको छोड़ने के बाद भी आप हैंड वॉश करें या सैनिटाइजर करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज के समय में पुलिस के कई जवान संक्रमित हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है तथा थाना प्रभारी बच्चन सिंह सिरोही तथा साथ में इंस्पेक्टर क्राइम हामिद थाना प्रभारी के साथ मौके पर मौजूद रहे थाने में सभी लोगों को मीटिंग के समय बोलने का मौका भी दिया गया अगर कोई भी समस्या है तो आप बता सकते हैं लेकिन कोई समस्या ना निकल कर एक समस्या सामने आई जिसमें थाने में रहने वाले लोगों को पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही यह भी एक अहम मुद्दा थाना कोतवाली प्रभारी के सामने रखा गया तथा उन्होंने जो भी आरो खराब पड़े हुए हैं उनको सही कराने का आश्वासन भी दिया गया तथा आम जनता को लेकर कभी भी किसी भी आम जनता के साथ गलत व्यवहार नहीं होना चाहिए पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए पीड़ित का साथ देना चाहिए पीड़ित को पीड़ित की पीड़ा को समझना चाहिए क्या यह है पीड़ित सही है या गलत कहीं ऐसा तो नहीं है किसी के ऊपर झूठा इल्जाम लगाने की कोशिश कर रहा है यह भी पुलिस की एक पुलिस इनका कार्य बना दिखाई देता है क्यों की जो भी व्यक्ति किसी के ऊपर कोई भी तरह का आरोप लगाता है वह सही है अथवा गलत इसको भी देखना एक पुलिस का कर्तव्य है आज फिर आना प्रभारी ने एक विशेष बात कहीं जिसमें उन्होंने बताया अपनी वर्दी के साथ मास्क सैनिटाइजर तथा हैंड ग्लव्स होना अनिवार्य है हमारी पुलिस किसी भी तरह से संक्रमित ना हो पुलिस का भी परिवार माता-पिता भाई-बहन तथा बच्चे भी हैं जिनके सामने किसी भी तरह की समस्या ना आ पाए क्या क्या लिखूं थाना प्रभारी बच्चन सिंह सिरोही में पुलिस परिवार को अच्छे ढंग से कार्य करने के लिए समझाया थाना प्रभारी बच्चन सिंह सिरोही थाना कोतवाली अपने ढंग से अपने नियम से चलाते हुए नजर आ रहे हैं अगर किसी की कोई भी शिकायत आती है तो उसको संज्ञान में लेकर तुरंत जांच कराते हुए नजर आए क्या लिखूं थाना प्रभारी बच्चन सिंह सिरोही के लिए उन्होंने तो कोतवाली की दशा ही बदल दी थाना कोतवाली के अच्छे दिन दिखाई दिए थाना चलाने वाला थाना प्रभारी बच्चन सिंह के आदेश अनुसार ही कोतवाली में समस्त कार्य होंगे एक विशेष बात थाना प्रभारी बच्चन सिंह सिरोही ने अपने परिवार से कहीं जितने भी परिवार के लोग हैं अपना मोबाइल हमेशा खुला रखेंगे हो सकता है कहीं कोई घटना कटने वाली हो तो काफी लोगों की जान भी बच सकती है आम जनता की सुरक्षा के लिए बहुत सारी बातें सभी को बताई।