दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया के लगभग सभी देशों में फैल चुके इस वायरस से संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 524,000 से अधिक हो गई हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शनिवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 11,047,217 हो गई थी, जबकि घातक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 524,614 हो गई। दुनिया भर में कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 20,903 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,25,544 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 379 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,213 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,27,439 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,79,892 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 27,41,869 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 128,783 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 14,96,858 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 61,884 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 666,941 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9668 लोगों ने जान गंवाई है। पेरु में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचे नम्बर पर पहुंच गया है वहां संक्रमितों की संख्या 292004 हो गई तथा 10045 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,85,268 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,080 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण के मामले में चिली विश्व में सातवें स्थान पर हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 2,84,541 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 5920 है। आठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 250,103 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,368 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 2,40,961 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,818 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको ईरान से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 238,511 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 29,189 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 235,429 हो गई है और 11,260 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है। यहां अब तक 2,21896 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4551 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 203,640 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,878 लाेगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 202,284 हो गयी है और 5167 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में 201801 संक्रमित है और 1802 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 196,759 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,012 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,830 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,641 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9765, कनाडा में 8700, नीदरलैंड में 6132, स्वीडन में 5420, इक्वाडोर में 4639, स्विट्जरलैंड में 1965, आयरलैंड में 1738 और पुर्तगाल में 1587 लोगों की मौत हुई है।