सोशल डिस्टेंस के बीच कल निकलेंगी दो मुड़िया शोभा यात्रा – अधिवास संकीर्तन शुरू

न्यूज वाणी ब्यूरो
गोवर्धन। मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त होने के बाद गुरू-शिष्य परंपरा में शुक्रवार को मुड़िया संतों ने सिर का मंडल किया। 5 जुलाई रविवार को पुरानी परंपरा में दो शोभायात्रा निकाली जाएंगी। शोभायात्रा की सशर्त अनुमति मिलने के बाद मुड़िया पूर्णिमा के उपलक्ष्य में पूज्यपाद सनातन गोस्वामी की याद में रविवार की सुबह 9 बजे चकलेश्वर के राधा-श्याम सुंदर मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जबकि सांय 5 बजे से चकलेश्वर चैतन्य महाप्रभु मंदिर से महंत गोपाल दास के निर्देशन में पालकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। अनुयायियों ने शोभायात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चैतन्य महाप्रभु मंदिर के महंत गोपाल बाबा ने बताया कि कोरोना के चलते भक्तों से गोवर्धन न आने का अनुरोध किया है। शोभायात्रा में कम संख्या में साधु-संत शामिल होंगे। रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी राधाकुंड-श्याम कुंड से निशान व चिन्ह आएंगे। महंत बाबा केशव दास ने बताया कि मंदिर में अधिवास संकीर्तन शुरू हो गया है। इस अवसर पर विशम्बर दास, मदन मोहन दास, दीनकृष्ण दास, सुधा सिंधु दास आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.