खागा, फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप मे सेट मेरीज सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय मे बच्चों ने अपनी प्रतिमा मे बेहतरी न करते हुए अनेकों पुरस्कार प्राप्त किये जिस पर फादर निखलेश ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उन्हें सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। बताते चले कि 23 अप्रैल का मिर्जापुर जनपद मे हुये नार्थ इण्डिया वाडो काइ कराटे की राज्य स्तरीय चैम्पियन शिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे कस्बे के सेट मैरीज सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कई मेडल हासिल किये थे। मिर्जापुर जनपद से वापस आयी विजेता टीम को विद्यालय के फादर निखलेश द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर स्वागत और उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए फादर निखलेश ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद मे मेहनत किया जाना चाहिए जिससे दिमांग व शरीर को चुस्त-दुरूस्त रखने मे सहायता मिलती है। वहीं खेलकूद मे भी कैरियर स्थापित किया जा सकता है। मेडल पाने वाले छात्रों मे वैष्णवी सिंह, वीरभद्र व अपूर्व प्रज्ञा सिंह, नितिशा मौर्या, सुभान अली, अनुकल्प रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य सिस्टर मारिया, प्रशिक्षक सेनसई, अरविंद कुमार प्रशिक्षिका उपासना आदि रहे।