गेहूं क्रय केन्द्र का डीएम व सीडीओ ने किया निरीक्षण

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं मुख्य विकास अधिकारी एसपी आनन्द ने किसानों की शिकायत पर गेहूॅ क्रय केन्द्र चन्दीपुर पीसीएफ, हुसैनगंज मार्केटिंग सेन्टर व मवई कर्मचारी कल्याण निगम क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा रूचि न लेने पर कड़े निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि एक सप्ताह में सुधार न हुआ तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा कृषको के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये और जो पंजीकत कृषक है उनका गेहूॅ तत्काल कांटा कराया जाये और उनके खाते में धनराशि भेजी जाये। उन्होने कहा कि बिचैलियों का प्रवेश न दिया जाये शिकायत मिलने पर सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी और जो शासन के निर्देश है उसके अनुसार ही कार्य करना पड़ेगा। उन्होने डिप्टी आरमो को निर्देशित किया कि जो क्रय केन्द्रो को लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूरा किया जाये क्रय केन्द्र के बाहर बड़ा सा बैनर जिसमें समर्थन मूल्य, केन्द्र प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर, केन्द्र खुलने व बन्द होने का समय , केन्द्र का नाम बड़े अच्छरों में अंकित किया जाये। उन्होने चन्दीपुर क्रय केन्द्र में रोष प्रकट करते हुए सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इलेक्ट्रानिक कांटे में किसी भी प्रकार की हेराफेरी न की जाये। उन्होने कहा कि वर्ष 2018-19 के अन्र्तगत खाद्य विभाग के 48, विपणन शाखा के 14, व पंजीकृत सहकारी समितियों के 34, पीसीएफ के 18, यूपी स्टेट एग्रो के 06, कर्मचारी कल्याण निगम के 06, यू0पी0पी0सी0यू0 के 12, नैफेड 14, भारतीय खाद्य निगम के 04 कुल 108 गेहूॅ क्रय केन्द्र खोले गये है। क्रय केन्द्र प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक खुले रहेगे। गेहूॅ का समर्थन मूल्य 1735 रू0 प्रति कुन्तल निर्धारित है तथा केन्द्र पर गेहूॅ बेचने वाले कृषको को उतरायी, छनाई/सफाई मद में रू0 10 रू0 प्रति कुन्तल का नगद भुगतान लेबरों का करना होगा जिसका भुगतान उनके बैंक खाते में गेहूॅ के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735़10त्र1745 के साथ किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी किसानों से अपील है कि किसी भी नजदीकी क्रय केन्द्र पर अपना गेहूॅ साफ सुथरा करके सुखाकर व मानक के अनुरूप लाकर विक्रय करें यदि किसी भी किसान को गेहूॅ विक्रय में किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो वह स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर-7839564977 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.