फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशों के बाद अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से आबकारी प्रभारी सदर के नेतृत्व मे आबकारी टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के नारायन के पुरवा मे छापेमारी कर चार शराब की भट्ठियों सहित भारी मात्रा मे लहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए अवैध शराब बरामद कर तीन कारोबारियों के खिलाफ सुसंगत धारा मे ंमुकदमा पंजीकृत किया है। बताते चले कि जिला आबकारी अधिकारी पीसी पाल के निर्देशन मे अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से सदर आबकारी प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व मे खागा आबकारी प्रभारी रविन्द प्रसाद, कां0 आसिफ अल्वी, पंकज कुमार, शिवबरन, कु0 उमा सिंह की टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिये थे। जिसके बाद गठित की गई टीम ने सदर केातवाली क्षेत्र के नारायन का पुरवा में छापेमारी कर चार शराब बनाने की भट्ठियों सहित 60 प्लास्टिक के पीपे व 900 किलोग्राम लहन महुआ को मौके पर नष्ट करते हुए 60 लीटर अवैध शराब बरामद कर अवैध शराब के तीन कारोबारियों पर आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत जहां किया है, आबकारी टीम द्वारा की गयी छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। आबकारी प्रभारी सदर अजय कुमार ने बताया कि अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ की जा रही छापेमारी बदस्तूर जारी रहेगी। उन्न्होनें कहा कि अवैध शराब बनाने के कारोबार मे संलिप्त लोगों को कतई बख्शा नही जायेगा।