फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर बुधवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त और मुख्य विकास अधिकारी एसपी आनन्द ने उप निदेशक कृषि कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर को देखा। उन्होने सभी पटल प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने पटल का कार्य समय से सम्पादित करें तथा कार्यालय में समय से उपस्थित रहे बिना अवकाश के कोई भी लिपिक अनुपस्थित नही रहेगा। उन्होने कार्यालय में साफ सफाई न होने पर कड़ा रोष प्रकट किया तथा निर्माणाधीन बाउन्ड्री वाल में ईंट की गुणवत्ता सही न होने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि ईंट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिये । उन्होने कहा कि मूॅग, उरद, ढौंचा, अरहर के बीज पंजीकृत किसानों को समय से वितरित कराया जाये जो लक्ष्य है उसे हर हाल में पूरा किया जाये तथा छूट की धनराशि उनके खाते में तत्काल भेजी जाये। उन्होने कहा कि कृषि विभाग में किसानों के लिये अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाएं चल रही है तथा किसानों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये और जागरूक भी किया जाये किसी भी कार्य में खानापूर्ति न की जाये। उन्होने कहा कि कृषि यंत्रों में दी जाने वाली छूट समय से किसानों को उपलब्ध कराया जाये । उन्हेाने कहा कि विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियों, जन कल्याणकारी योजनाओं को किसानों के हित में प्रिन्ट मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाये। इस अवसर पर सम्बन्धित उपस्थित रहें।