न्यूज वाणी ब्यूरो
उन्नाव। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर सरोसी स्थित विद्यालय ने हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा शुरू की गई मुहिम से जुड़कर अपने समर्थन की घोषणा की है। जिसमें 3 माह (मई, जून, जुलाई) के शुल्क माफ की घोषणा विद्यालय प्रबंधक द्वारा की गई हैं।
नो स्कूल नो फीस की मुहिम को समर्थन देते हुए विद्यालय प्रबंधक विष्णु प्रकाश बाजपेयी ने इसकी घोषणा की ,मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा स्कूल को आभार व्यक्त किया गया। साथ ही हिन्दू जागरण मंच द्वारा विद्यालय के इसी वर्ष अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। विमल द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को मेहनत से पढ़ने व हमेशा भारतीय संस्कारो से जुड़े रहने व जीवन मे आगे बढ़ने को लेकर उनकी हौसला अफजाई की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विमल द्विवेदी ने अपनी मुहिम को समर्थन देने के लिए विद्यालय को विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने दोहराया कि संकट के इस काल में अभिभावकों पर स्कूल बंदी के दौरान फीस का दबाव बनाना पूर्णतया गलत है।ं जिसके लिए उन्होंने कहा कि वो अभिभावकों से अपील करते है कि उनके हस्ताक्षर अभियान से भी अभिभावकों को जुड़ना चाहिए ताकि मुहिम को सबल बनाया जा सके। विमल द्विवेदी के द्वारा सभी से जुड़ने की विशेष अपील की गई व लोगो से। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक विष्णु प्रकाश बाजपेई, व्यवस्थापक सत्यम बाजपेई, प्रधानाचार्य पूर्वी बाजपेई, सुरेन्द्र नाथ शुक्ल, भोला द्विवेदी, दुर्गेश दीक्षित, राहुल वर्मा मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी सहित विद्यालय परिवार व छात्र छात्राओ द्वारा हस्ताक्षर कर हिन्दू जागरण मंच की मुहिम नो स्कूल नो फीस की सराहना की। लोगो से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की गयी। कार्यक्रम का संचालन मनीष सिंह सेंगर ने किया।
Prev Post
Next Post