महंगाई के विरोध में प्रसपा ने बबेरु तहसील पर किया प्रदर्शन

न्यूज वाणी ब्यूरो
बाँदा। बबेरु तहसील परिसर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओ के साथ डीजल पेट्रोल महंगाई व आम जनमानस की समस्यों को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान की अगुवाई में लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो को लेकर महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान ने बताया की कोरोना महामारी व लॉकडाउन व दैवीय आपदा से बाँदा व बबेरु क्षेत्र के किसान, प्रवासी मजदूर, छोटे व्यापारी का जनजीवन अस्त और व्यस्त हो गया हैं। वही पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं बिजली के दाम बढ़ने से गरीब तबके का मजदूर बेरोजगार भुखमरी के कगार पर आ गया। वही विगत दिनों कानपुर में आठ पुलिस कर्मी शहीद हुए हैं। जिसमें सरकार कानून व्यवस्था को बेनकाब एवं गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है। हम लोगों की मांग है की बढ़ती महंगाई को कम किया जाए। शहीद परिजनों को दो-दो करोड़ एवं घायलों को एक-एक करोड़ रुपए तथा परिवार के एक-एक सदस्यों को नौकरी दिया जाए और कुख्यात अपराधियों को यथा शीघ्र गिरफ्तारी कराकर प्रेरणात्मक सजा दिलाई जाए। इसी तरह डीजल पेट्रोल बिजली किसानों का ऋण माफ छात्रों, नौजवान, बेरोजगारों की समस्या को लेकर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हम लोगों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा हैं। इस मौके पर कैप्टन रामराज यादव, छोटेलाल यादव, रामकरण यादव, गजेन्द्र द्विवेदी, सुनील यादव, बद्री प्रसाद यादव, गया प्रसाद यादव, रामलखन यादव, अंसार अहमद, राम सागर पटेल, मनोज कुमार सिंह, राम किशोर यादव, हरिश्चंद्र सोनकर, अनुज सोनी सहित लगभग दो दर्जन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.