कंटेनमेंट जोन एरिया में पसरा सन्नाटा

न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। कस्बा शमशाबाद में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसे लेकर अधिकारियों ने गांधी चैराहे से थाना चैराहे तक बाजार को बंद करा दिया था। कस्बा के बने कंटेनमेंट जोन एरिया में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। कस्बा के गोपालपुरा में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
कस्बा में बढ़ती कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए क्षेत्रीय अधिकारियों ने बड़ा फैसला लिया है। कस्बा के गांधी चैराहे से थाने वाले चैराहे तक बाजार को तीन दिन बंद करने के फैसले से बाजार में सन्नाटा फसरा हुआ है। एसडीएम फतेहाबाद एम अरुण मौली ने बताया कि कस्बा शमशाबाद के गोपालपुरा वार्ड नंबर 14 में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। जिसे देखते हुए उच्च अधिकारियों की सहमति से थाना चैराहे से गांधी चैराहे तक की दुकानों को तीन दिन के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। तीन दिन बाजार बंद होने की वजह से कस्बे में फैल रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता है। कंटेनमेंट जोन एरिया में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्कैनर से जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.