न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। क्षेत्र के बडी आबादी वाले गांव कम्हरिया की कब्रिस्तान तथा मन्दिर के लिये जाने वाले मार्ग मे दलदल व जलभराव से यहां से निकलना चलना दूभर हो गया। जबकि इसी स्थान पर दलितो की बस्ती है। जिनके घरो मे पानी भरता है। इनकी नाला र्निमाण की मांग पर निकाली गयी खबर के असर से आज यहां अधिकारियों की मौजूदगी मे भूमि का अतिक्रमण हटवाते हुये नाले खुदाई का काम जेसीबी से शुरू करा दिया। जिससे लोगो ने राहत की सांस ली। कम्हरिया गांव दलित बस्ती के कब्रिस्तान व मन्दिर की ओर जाने वाला रास्ता अतिक्रमण के चलते बेहद सकरा होने के साथ ही दलदल युक्त था। जहां से शव को ले जाने मे भारी कठिनाईयो का सामना करना पडता था और मन्दिर आने जाने मे भी दिक्कत होती थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी अजीत परेश से की थी। जिसे बनवाने का उन्होने आश्वासन भी दिया था। किन्तु अतिक्रमण के चलते मार्ग अत्याधिक सकरा था। जिसे आज नायाब तहसीलदार दिवाकर मिश्रा व सम्बन्धित लेखपाल सहित गांव प्रधान ताजउददीन की मौजूदगी मे अतिक्रमण साफ करवाते हुये जेसीबी से नाले खुदाई का कार्य शुरू कराया गया। जिससे लोगो ने राहत की सांस ली।
Next Post