आकाशीय बिजली गिरने से भारी तबाही

न्यूज वाणी ब्यूरो
मऊ। आकाशीय बिजली ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। विद्युत सब स्टेशन अरदौना में पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को उड़ाया। वही बकुचीडाडीह गांव में एक किसान के घर लगे विद्युत बोर्ड वायरिंग समेत दीवार पर मारा। जिसके चलते हजारों रुपए का भारी नुकसान हो गया।
मंगलवार की भोर में अरदौना विद्युत सब स्टेशन पर लगे 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली ने जोरदार टक्कर मारा कि ट्रांसफार्मर टूट गया। उसमें लगे चादरे उड़िया गई। बिजली रात भर नहीं मिलने से दो दर्जन से ऊपर गांव इटौरा, अरदौना, मखना, पिंडोहरी ,खालिसपुर, चैड़ी, पिलखी, समोगर, बनपोखरा देवदह, बकुची को जाने वाली बिजली हताहत हो गई। आधा दर्जन गांव के लोग मंगलवार की सुबह सर्विस स्टेशन अरदौना पर पहुंचकर हंगामा करने लगे मौके पर एसडीओ अंकित गुप्ता, जेई यादव, वीर बहादुर यादव ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मोलनापुर फिटर से दो दो ढाई घंटे बिजली देने का वादा किया। एसडीओ ने कहा कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। वहीं बकुची डांडीडीह गांव में नंदलाल चैहान के घर में बिजली की वायरिंग पर आकाशीय बिजली रात्रि करीब 2ः00 बजे के आसपास उतर गई। वायरिंग का तार जलने जलते जलते बोर्ड में पहुंच गया बोर्ड जलकर राख हो गया। टीवी, फ्रिज, समर सेबुल आदि अन्य सामान भी जलकर राख हो गए ईट की दीवार भी फट गई अकाशीय बिजली के गिरने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.