ट्रक व ट्राला की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल

न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। थाना फतेहाबाद के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 27 किलोमीटर पर ट्रक और ट्रॉला में भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक ड्राइवर और भैंसों के व्यापारी की मौत हो गई व कंडक्टर घायल हो गया। ट्रक में लदी हुई भैसे की भी मौत हो गई है। कुछ घायल हुई है।
जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर यूपी-61टी/0179 में व्यापारी अनिल यादव पुत्र राम सागर यादव गाजीपुर से कुछ अपने साथी व्यापारियों के साथ पचोखरा पशु हाट में बेचने के लिए भैसे लाद कर ला रहे थे। जभी एक्सप्रेस वे के 27 वे किलोमीटर पर ट्रक में सवार व्यापारी लघुशंका करने के लिए ट्रक को साइड में रुकवा कर खड़ा कर लिया। पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रोला आरजे 14 जीजे 4754 लखनऊ की तरफ से चलकर आगरा की तरफ आ रहा था। आ रहे तेज रफ्तार ट्रोला ने रुके हुए भैसों से लदे ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे ट्रक व ट्रॉला पलटते हुए नीचे एक्सप्रेस वे से नीचे खाई में पलट गए। एक्सीडेंट में ट्रक ड्राइवर आजाद पुत्र नैनो निवासी गाजीपुर थाना सैदपुर एवं भैंस व्यापारी अनिल यादव पुत्र राम सागर यादव की मृत्यु हो गई। बता दें कि भैंस व्यापारी अनिल यादव की घटनास्थल पर टांग कट गई थी लेकिन रास्ते में उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। वही ट्रक कंडक्टर अरविंद पुत्र सूबेदार कुशवाहा निवासी गाजीपुर घायल बताया गया है। घटना की सूचना पर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि साइड में खड़े हुए ट्रक में ट्रॉला ने पीछे से तेज गति से आते हुए टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शायद ट्रॉला चालक को नींद आ गई होगी इसलिए साइड में खड़े हुए ट्रक में टक्कर मारने का हादसा हुआ ट्रॉला में मक्का की बोरियां लदी हुई थी। दोनों ही वाहन लखनऊ की तरफ से चलकर आगरा की तरफ आ रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर रोजाना हो रहे एक्सीडेंट दुर्घटनाओं का कारण ड्राइवरों को नींद आना बनता जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.