न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। प्रदेश पुलिस के मोस्ट वांटेड ढाई लाख के इनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की आगरा जोन में भी तलाश शुरू हो चुकी है। आगरा जोन के सभी थानों के साथ-साथ शहर के हर पोल,चैराहों, व बाजारों में अपराधी विकास के पोस्टर चस्पा कराए गए हैं। जहाँ तक कि आगरा से सटे मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमाओं को पुलिस ने हाई अलर्ट कर दिया है। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास पर शासन ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित भी किया है।
बता दें कि कानपुर जिले के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे से दबिश के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें एक सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। शहीद हुए पुलिस कर्मियों में आगरा जिले के पोखर पांडे गांव के निवासी सिपाही बबलू कुमार और मथुरा जिले के जितेंद्र पाल भी थे। आगरा की सीमा से जुड़े राजस्थान और मध्य प्रदेश के चंबल के बीहड़ से जुड़े थाना क्षेत्रों के गांवों में भी पुलिस ने कुख्यात बदमाश के पोस्टर लगवा रही है। दोनों राज्यों की सीमा पर भी हाई अलर्ट है। जोन के सभी जिलों में पुलिस के आलाधिकारियों ने थानों व पुलिस को सतर्क कर दिया है। जोन के सभी थानों, प्रमुख बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और नेशनल हाईवे के सभी टोल प्लाजा पर भी विकास के पोस्टर चस्पा कराए गए हैं। पोस्टर में अपील की है कि थाना प्रभारी और सीओ के नंबर पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। टूंडला टोल प्लाजा पर कुख्यात अपराधी के पोस्टर लगाए गए हैं। थाना प्रभारी जेएन अस्थाना ने बताया कि वो कानपुर से भागकर हाईवे से इधर आ सकता है। इसलिए उसके पोस्टर टोल प्लाजा पर लगवाए गए हैं। हाइवे पर तैनात पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है।
Prev Post