न्यूज वाणी ब्यूरो
मऊ। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। दिन प्रतिदिन समाज में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से ही लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। आम आदमी तो पीड़ित ही है और अब अपराधियों के हौसले कुछ इस तरह बढ़ गए हैं कि पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है बल्कि सीधा जानलेवा हमला हो रहा है। जो कि वर्तमान में कानपुर की घटना से देखने को मिल रहा है।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव सुरेश कुमार यादव ने कही है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार दोनों ने ही देश को इस कदर कमजोर कर दिया है कि यहां पर कोई भी आम जनमानस तो क्या प्रशासनिक अमला यहां तक कि पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से असुरक्षित है लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं। जंगलराज की स्थिति व्याप्त है। ऐसी सरकार को तथा ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। कानपुर में हुई घटना घोर निंदनीय है तथा इस सरकार का कृत भी उतना ही निंदनीय है। सरकार को उन सभी सहयोगियों तथा नेताओं के नाम भी सार्वजनिक करना चाहिए ताकि जनता को पता चले कि आखिर किसके शय में ऐसे अपराधी पलते हैं और इतने जघन्य अपराध को अंजाम देते हैं।
Prev Post