जन सूचना अधिकारी पर लगा 15000 का जुर्माना – राज्य सूचना आयोग ने दिए वेतन से वसूली के आदेश

न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। सरकार के प्रमुख सचिव नगर विकास अनुभाग-7 के जन सूचना अधिकारी विवेक कुमार गुप्ता पर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त ने 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। मामला नगर निगम द्वारा लागू की गई स्वकर टैक्स प्रणाली से जुड़ा है। इससे पूर्व इसी प्रकरण में प्रमुख सचिव नगर विकास अनुभाग-7 के जन सूचना अधिकारी अवनीश कुमार पर भी 15000 का जुर्माना लग चुका है। वही इस प्रकरण की चार अपील अभी लंबित हैं और तीन नई दायर की गई है। चार अगस्त 2014 को फिरोजाबाद नगर पालिका को नगर निगम दर्जा मिलने के बाद नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों ने नगर निगम की जनता पर स्वकर थोप दिया और भारी मात्रा में टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की। जिसका सामाजिक संगठन द्वारा विरोध किया गया था। उसके बाद शासन के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया और जांच कमेटी की रिपोर्ट में अवैध वसूली एवं भ्रष्टाचार के आरोप सत्य पाए गये लेकिन शासन द्वारा जांच में दोषी अधिकारियों कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की और जब जन सूचना अधिकार के अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन सौली ने जांच में दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी तो शासन का नगर विकास विभाग राज्य सूचना आयोग में बचता हुआ नजर आयाद्य और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्यवाही की सूचनाएं देने में असफल रहा। जिस पर राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार ने प्रमुख सचिव नगर विकास अनुभाग 7 के जन सूचना अधिकारी अवनीश कुमार पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए उनके वेतन से यह राशि वसूलने के आदेश दिया हैद्य वही अब राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने प्रमुख सचिव नगर विकास अनुभाग 7 के जन सूचना अधिकारी विवेक कुमार गुप्ता पर 15000 का जुर्माना लगाते हुए उनके वेतन से वसूली करने के आदेश दिए हैं। इस मौके पर अरुण कुमार शर्मा एडवोकेट, अशोक यादव राहुल कुमार रामदास कुशवाह अनुभव महेश्वरी सुरेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट नीरज जैन नमन जैन ने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.