न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बुधवार को सिरसागंज थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नं0 04 व 08, मालखाना रजिस्टर, एच एस रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील समाधान दिवस रजिस्टर आदि चैक किये गये। थाने पर साफ-सफाई रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक जसराना को निर्देश दिये गये तथा थाने पर बिना वजह किसी व्यक्ति को नहीं बैठाया जाएगा। थाने पर आने वाली जनता के व्यक्तियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाये। उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाये व छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वयं घटनास्थल पर पहुँच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेंगे। साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे। साथ ही उन्होने टॉप टेन अपराधियों/को सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जनपद में चलाये जा रहे अभियान लाइसेंसी शस्त्र सत्यापन की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात उनके द्वारा शिकायतकर्ता को रिसीविंग के रूप में दी जाने वाली पीली पर्ची, सीएम हैल्पलाइन 1076, आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर उनके तत्काल व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को सख्त दिशा निर्देश दिये गये।