न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। प्रदेश सरकार भले ही सड़कों की मरम्मत व गड्ढामुक्त करने के लिए क्यों न संवेदनशील हो लेकिन अफसरों की कार्यशैली से उसकी मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है। विकास खण्ड की सड़कों का कोई फुरसाहाल नहीं है। रानीगंज रोड या इन्होंने रुदौली मार्ग हो सब की स्थिति दयनीय बनी हुई है। सभी मार्गों की सड़कें तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे राहगीरों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है। बारिश से गड्ढों में पानी भरा हुआ है। जिससे उसकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल है। आये दिन राहगीर गड्ढों में फंसकर चोटहिल हो रहे हैं लेकिन अफसरों तक उनकी पीड़ा नही पहुंच पा रही है। जनप्रतिनिधि भी आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। क्या कहते हैं क्षेत्रवासी जैनमगंज कस्बा वासियों का कहना है कि जैनमगंज से शुकुल बाजार मार्ग लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों आवागमन होता है। आए दिन राहगीर गड्ढों की गहराई का अंदाजा न लगा पाने के कारण गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। वही इन्हौना मार्ग मवैया चैराहा निवासी लोगों का कहना है कि सड़क पर जलभराव होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों ने बताया कि अंबेडकर चैराहे व कटरा तिराहे पर हुए सड़क गड्ढों में गिट्टी डलवा दी है। सड़कों का निर्माण न होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। सड़क की हालत देखकर चैपहिया चालक भी आने-जाने से कतराते है।
Prev Post
Next Post