कोरोना संक्रमण को लेकर फैलाई जा रही कई भ्रांतियां

न्यूज वाणी ब्यूरो
मऊ। कोरोना वायरस से बचने के लिए शारीरिक दूरी के साथ साथ मास्क का उपयोग सबसे महत्वपूर्ण व कारगर है। उक्त उद्गार व्यक्त किया है उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष डॉ रामगोपाल गुप्त के। पूर्वी संसार से बातचीत में डॉ रामगोपाल गुप्त ने कहा की सोशल मीडिया पर इसके उपयोग को लेकर जनमानस में तरह तरह की भ्रांतिया फैलाई जा रही है। जो निश्चित ही जनहित के विरुद्ध है। डॉ गुप्त ने कहा कि कुछ का कथन है कि इसके उपयोग से नमी के कारण बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो जाने से त्वचा रोग हो जाता है और शरीर की इम्युनिटी अर्थात रोग प्रति रोधक क्षमता कम हो जाती है। डॉ रामगोपाल गुप्त ने कहा कि कुछ मनोबल तोड़ने वाले विचार धाराओ वाले लोगों का विचार है कि मास्क पहनने से शरीर मे आक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है और कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है तथा आक्सीजन की मात्रा घट जाती है। डॉ गुप्ता ने कहा कि कई अध्ययन से पता चला है कि यह सभी भ्रान्तिया व रची रचाई अफवाहे हैं। उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष डॉ रामगोपाल गुप्ता ने आह्वान किया कि हम आज और अभी संकल्प ले कि कोरोना को भगाने के लिए बार बार साबुन से हाथ धुलेगे और शारीरिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग स्वयं भी करेंगे और दूसरों से भी करायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.