प्रचार के कारण कहीं कोरोना संकट को बढ़ावा तो नहीं दे रहे नेता

न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर/पुवाँया। इस चित्र को ध्यान से देखिए इसमें पूरे 10 लोग मिलकर एक पौधे के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं! शायद उनका यह वृक्षारोपण प्रेम दिखावटी है। जिसके चलते तनिक बीच में एक प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में 20 पौधों का रोपण किया गया और जिसके साथ सैकड़ों फोटो खींची गई। वह भी सिर्फ और सिर्फ छपास रोग के कारण। आजकल शासन और प्रशासन की ओर से कोरोना संकट की घड़ी में आपस में शारीरिक दूरी बनाकर रहने की अपील की जा रही है। प्रतिदिन ताबड़तोड़ शहर से लेकर गाँव तक कोरोना के संक्रमित व्यक्ति निकल रहे हैं, लेकिन शायद इन भाजपा नेताओं को यह नहीं पता है कि जिस छपास रोग ने उनको ग्रसित कर रखा है उसके कारण कितना भयंकर संकट खड़ा हो सकता है! इनमें से एक भी संक्रमित व्यक्ति हुआ तो स्थितियांँ कितनी भयावह हो सकती हैं, यह तो समय ही बताएगा! ऐसे नेताओं को ना तो प्रकृति से प्रेम है और ना ही पर्यावरण से, ऐसे लोग एक एक पौधे के साथ 10 लोग फोटो खिंचवा रहे हैं, मानो कि उनको बहुत बड़ा अवार्ड मिलने जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा ऐसा नियम पारित किया गया है कि बिना मास्क लगाए या 4 से अधिक लोग एकत्रित होते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा, लेकिन सत्ता की हनक में पुवायाँ भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष विपिन शुक्ला, शायद या भूल गए हैं कि चैपाल लगाकर वृक्षारोपण करने हेतु एक पौधे के साथ इतने लोग एकत्र हुए हैं उससे कितना भारी संकट खड़ा हो सकता है। इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.