गैंगस्टर अपराधी विकास दुबे का साथी पुलिस मुठभेड में ढेर

न्यूज वाणी ब्यूरो
इटावा। गुरूवार की भोर करीब 03.00 बजे कन्ट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात स्र्कोपियो कार सवार लोगों द्वारा थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत एनएच-2 हाइवे श्यामा ढाबा के पास से अवैध असलाहों के बल पर एक स्विफ्ट कार नं0 डीएल-1जेडए/3602 को लूट कर भागे है। इसी सूचना के आधार पर कन्ट्रोल रूम द्वारा उक्त सूचना को सम्पूर्ण जनपद में बार्डर सीज कर सघनता से चेकिंग करने हेतु प्रसारित किया गया तथा घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया। उक्त सूचना प्राप्त होने के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आकाश तोमर द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियो, थाना प्रभारियों तथा एसओजी टीम को क्षेत्र में निकलकर सघनता से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया तथा इसी क्रम में चेकिंग कर रही थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा एक कार को काफी तेजी से एनएच-2 से उतकर डीएम चैराहे से होते हुए पुलिस लाइन के बगल से होते हुए कचैरा रोड की ओर भागने लगे थे जिसके सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम को सूचित किया गया। जिसके आधार पर एसओजी इटावा, थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा उक्त कार को पीछा करने पर गाडी की रोशनी से भागने वाली गाडी पर पीले रंग की प्लेट पर डीएल-1जेडए/3602 अंकित था। जिसके सम्बन्ध में कुछ समय पूर्व ही कन्ट्रोल रूम द्वारा थाना बकवेर क्षेत्र से लूटने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी जिसके आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबन्दी करने का प्रयास किया गया। पुलिस को अपने पीछे आता देख तथा पुलिस पार्टी से घिरता हुए देखकर कार सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा चेतावनी देकर जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की। जिसमें स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड के टकरा गयी तथा बदमाशों द्वारा गाडी से उतकर पुलिस पार्टी पर हमला किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों के करीब जाकर पकडने के का प्रयास किया गया जिसमें एक गोली एसओजी प्रभारी उ0नि0 सतेन्द्र सिंह को लगी तथा बुलेट प्रुफ जैकेट पहने होने से बाल बाल बच गये। पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखी कुछ समय बाद बदमाशों की ओर से गोली चलना बन्द होने पर पास जाकर देखा गया तो वहां एक बदमाश गोली लगने से घायल पडा था। दूसरी पुलिस पार्टी द्वारा घायल हुए बदमाश के अन्य साथियों को पकडने का प्रयास किया गया परन्तु रात के अधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के उपरान्त आवश्यक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसे चिकिस्तकों द्वारा परीक्षणोपरान्त मृत घोषित कर दिया गया। जनपद पुलिस टीम के साथ पुलिस मुठभेड में मारे गये बदमाश के सम्बन्ध में शिनाख्त करने के लिये उसके फोटो को विभिन्न माध्यमों से प्रसारित किया गया तथा आस-पास के जनपदों से जानकारी करने पर जानकारी में आया कि उक्त बदमाश की शिनाख्त प्रवीण उर्फ बऊआ दुबे के रूप में की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.