कला चट्टी पर छापा कृषि अधिकारी ने मारा छापा

न्यूज वाणी ब्यूरो
रतनपुरा/मऊ। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने रतनपुरा प्रखंड के नसीराबाद कला ग्राम पंचायत में अवस्थित चट्टी पर छापा मारा। इस दौरान एक दुकानदार फरार हो गया। जबकि दो दुकानों की विधिवत जांच की गई। जहां पर उर्वरक नहीं मिली। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार को इस आशय की सूचना मिली थी कि रतनपुरा प्रखंड के नसीराबाद कला चट्टी पर बिना लाइसेंस के कतिपय दुकानदारों द्वारा उर्वरकों की बिक्री की जा रही है। सूचना महत्वपूर्ण थी जिसका संज्ञान लेने के बाद जिला कृषि अधिकारी अपने पूरे अमले के साथ नसीराबाद कला चट्टी पर पहुंचे ,जहां पर दो दुकानों की विधिवत जांच पड़ताल की गई। जबकि जांच पड़ताल के दौरान एक दुकानदार दुकान पर ताला जड़ करके फरार हो गया। जांच पड़ताल के उपरांत उन्होंने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी। इसके उपरांत वे रतनपुरा कस्बा में आधे दर्जन दुकानों की विधिवत जांच पड़ताल की। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि कि अगर कोई भी दुकानदार बिना लाइसेंस के उर्वरकों की बिक्री करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराकर के कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस की खाद बेचने वालों के विरुद्ध यह पहला दौरा था, लेकिन भविष्य में यह अभियान बदस्तूर जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.