मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास को उंचाईयों तक पहुंचाया: सुभाषचंद्र – कोरोना से बचाव में युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने किया जागरूक
न्यूज वाणी ब्यूरो
हाजीपुर। गोरौल प्रखंड के भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर पंचायत के मोहनपुर, ठीकहा बहादुरपुर, मानपुर, बहादुरपुर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह ने लोगों से कोरोना महामारी में फेसमास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संकट में सभी तबके के लोगों का ख्याल रखते हुए चार-चार मास्क और साबुन बांटने का व्यवस्था कराया है. पंचायत प्रतिनिधियों को यह जिम्मा दिया गया है. श्री सिंह ने कहा कि आज बिहार हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है चारों तरफ विकास हो रहे हैं. इसका श्रेय मुख्यमंत्री का है. राज्य के युवा वर्ग एक बार फिर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है. जनसंपर्क अभियान में जदयू सेवादल जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार लड्डू, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सुमन, महासचिव अमित कुमार, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, नवीन कुमार, दीपक कुमार, विवेक कुमार, विक्की कुमार, सत्यनारायण कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यों और उपलब्धियों को बताया. इस मौके पर रंजीत कुमार शर्मा, विनोद महतो, छोटू कुमार पटेल, मुखिया पुत्र जितेंद्र कुमार, अजीत सहनी पंचायत समिति, पवन झा, विजय तिवारी, विवेकानंद झा, शंभु पटेल, मंजूर आलम सरपंच, अमित कुमार झा, महेंद्र शर्मा, संतोष कुमार, विष्णुदेव सिंह, मो असगर अली, दीपक साह, सुभाष कुमार आदि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया।