अनुदान नहीं वेतनमान के लिए पद यात्रा कर विधानसभा घेरेंगे वित्त रहित शिक्षक – बिहार संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की बैठक में लिया निर्णय
न्यूज वाणी ब्यूरो
हाजीपुर। अनुदान नहीं वेतनमान और समान काम के समान वेतन की अपनी मांगों को लेकर बिहार संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया है. यहां दिग्धी स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस में हुई संचालन समिति की बैठक में शिक्षकों ने सरकार पर हठधर्मिता अपनाने का आरोप लगाते हुए इसके लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है. आंदोलन के तहत अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में सड़क पर उतर कर चंपारण से पटना तक पदयात्रा करने तथा विधानसभा का घेराव का फैसला किया गया. शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो इस शिक्षक दिवस 5 सितंबर को बिहार के तमाम वित्त रहित अनुदानित शिक्षक और कर्मचारी सामुहिक रूप से इस्तीफा कर देंगे. इतना ही नहीं सभी संस्थानों में शिक्षण कार्य भी ठप करेंगे। संचालन समिति कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विभूति भूषण सिंह की अध्यक्षता एवं डाॅ मिथिलेश कुमार सिंह के संचालन में हुई बैठक के दौरान वीपीएस काॅलेज देसरी के प्राचार्य डाॅ ललितेश नारायण, एसएनएस काॅलेज हाजीपुर के प्राचार्य डाॅ विद्या शंकर सिंह, एनएन काॅलेज सिंघाडा के प्रो संजय कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित होकर आंदोलन और धारदार बनाने का आह्वान किया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्ति की घोषणा तो कर दिया लेकिन इसमें शिक्षक-कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की जा रही है. छात्रों के उतीर्णता आधारित अनुदान का व्यवस्था किया गया, लेकिन अब इसे तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर बाधित किया जा रहा है. पिछले छह सत्रों का अनुदान नहीं दिया गया है। कार्यक्रम में वीपीएस काॅलेज के डाॅ अभयनाथ सिंह ने पदयात्रा की तैयारी के साथ शिक्षक-कर्मियों के सामुहिक इस्तीफा का प्रस्ताव देते हुए कहा कि हम पूरे बिहार में शिक्षण कार्य को ठप करेंगे. इस मौके पर संचालन समिति के डाॅ दिनेश मिश्रा, डाॅ संजय चैहान, डाॅ अनिल धवन, डाॅ अभय कुमार मुन्ना, डाॅ रामचंद्र सिंह, डाॅ राकेश मिश्रा, प्रो रणविजय सिंह, डाॅ आमोद प्रबोधी, डाॅ चंद्रभूषण सिंह शशि, प्रो अमरेश श्रीवास्तव, प्रो अमिताभ कुमार सिंह, प्रो रंजन पाठक, प्रो ललन सिंह, प्रो मनोज कुमार सिंह, प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रो अनिल कुमार सिंह, प्रो रविशंकर, प्रो डीके सिंह, प्रो राजेश कुमार आदि उपस्थित थे। अंत में वीपीएस काॅलेज इतिहास विभाग के डाॅ अनिल कुमार के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।