न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली के निवास पर पदाधिकारियों ने लॉकडाऊन की अवधी में बिजली बिल और स्कूल फीस में राहत देने के लिये घंटी बजाकर सरकार को जगाने का काम किया जिसे पुलिस द्वारा अभियान को रोकने की भी कोशिश की गयी । प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने बताया वेश्यक महामारी करोना में लॉकडाऊन के चलते जनता अपने घरो में रही जिससे उनकी आमदनी शुन्य रही है। जिसमें सरकार द्वारा बिजली के बिलों और स्कूल फीस में राहत मिलनी चाहिये। लेकिन बीजेपी सरकार आम जन मानस की अनदेखी कर रही है और जिस तरह अंग्रेज शासन चलाते थे उसी तानाशाही रवईया अपनाते हुए जनता के हक की आवाज को दबाने की कोशिश करती है। जिसका प्रमाण आज साफ दिखा हम अपने घरो में बैठकर मुख्यमंत्री को राहत की अपील माँगने की चिट्ठी लिखने वाले अभियान को भी जबरन पुलिस द्वारा रोका जाता है। जिला अध्यक्ष धारा सिंह यादव ने कहा कि यह पोस्टकार्ड अभियान वार्डस्तर पर चलाकर करीब 50000 पोस्टकार्ड माननीय मुख्यमंत्री को भेजकर राहत की अपील करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष मनीषा सिंह ने कहा लॉकडाऊन के रहते घर का बजट हिल गया है और यदि सरकार अगर राहत नही देती है तो जल्द ही एक बढा अन्दोलन करेंगे। पोस्टकार्ड अभियान में मुख्यरुप से प्रदेश सचिव थान सिंह यादव चोधरी मान सिंह धर्मेंद्र यादव राजीव पोद्दार पवन प्रजापती शीलु यादव अजय यादव लकी शिवहरे करन्वीर सिंह जयप्रकाश निगम अनुज जैन आकाश यादव सुनील यादव द्वारका प्रसाद इमरान कुरेशी काली चरण यादव प्रदीप सिंह विकास यादव गिरीश बघेल राजेश मनीष शर्मा उमेश सिंह सतेन्द्र शर्मा पवन शर्मा यूनिस खान रजत यादव मनीष गौतम पूरन प्रजापती मुबीन खान मन्ना खान आदि उपस्थित रहे।
Prev Post
Next Post