कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को नाटकीय मुठभेड़ में पुलिस ने आज ढेर कर दिया. बता दें कि विकास दुबे को उज्जैन से ला रही एसटीएफ की गाड़ी कानपुर के पास हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में पुलिस विकास दुबे घायल हो गया. पुलिस इसे लेकर अस्पताल जा रही थी तभी इसने भागने की कोशिश की पुलिस के हथियार छीनने की कोशिश की पुलिस ने विकास को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. हालांकि विकास दुबे की मुठभेड़ में हुई मौत पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी आने लग गई हैं. सूबे की समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा है कि ‘दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.गौरतलब है कि विकास दुबे को कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ. बताया जा रहा है कि जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय विकास दुबे हथियार छीनकर भाग निकला. उज्जैन से कानपुर लाए जाते वक्त कानपुर के पास एसटीएफ की पलटी गाड़ी की खबर आते ही पूरे घटनाक्रम पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. कई राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. वहीं योगी सरकार विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के नए दौर के साथ सूबे की सियासत गर्माने की आशंका है.