न्यूज वाणी ब्यूरो
लहरपुर/सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर आज नगर इकाई द्वारा कोतवाली प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस मौके पर सभी परिषद के सदस्यों ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए संकल्प लिया। इसके बाद पूर्विन देवी मंदिर प्रांगण में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ नगर मंत्री राज मेहरोत्रा ने पुष्पार्चन व परिषद गीत के साथ किया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी ओपी राय ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अपने स्थापना काल से ही ज्ञान, शील, एकता की बात करते हुए राष्ट्र के पुनर्निर्माण का संकल्प लेकर कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है उन्होंने कहा अभाविप किसी व्यक्ति विशेष को अपना आदर्श न मानकर विश्व स्तर पर भारत का स्वाभिमान बढ़ाने वाले स्वामी विवेकानन्द को अपना आदर्श मानकर, दलगति राजनीति से ऊपर उठकर सच्ची समाज सेवा व राष्ट्रसेवा का भाव रखने वाला छात्र संगठन है। इस अवसर पर तहसील संयोजक सत्यम अवस्थी, तहसील सह संयोजक पीयूष, भाजपा नेता संदीप जीवन जायसवाल, अभिजीत गौड़, राहुल अवस्थी, गिरीश चंद्र अग्निहोत्री, राहुल तेवतिया आदि लोग उपस्थित रहे।
Prev Post
Next Post