खागा, फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ओवरहेड टैंक की मोटर खराब हो जाने के कारण तीन दिन से मरीजों तथा उनके तीमारदारों को पीने का पानी नही मिल रहा है। जिससे मरीज सहित तीमारदार को पीने के पानी के लिए संकट उठाना पड़ रहा है। बीती रात ड्यूटी मे कार्यरत डा0 राकेश कुमार वह फार्मासिस्ट भान प्रताप सिंह ने बताया की ओवरहेड टैंक की मोटर खराब हो जाने से तीन दिन से पूरे अस्पताल में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। पीने के पानी के लिए मरीज तथा तीमारदारों को गांव मे लगे हैंडपम्पों का सहारा लेना पड़ रहा है साथ ही परिसर मे बने आवासों मे रहने वालों कर्मचारियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है पानी न होने की वजह से सभी कर्मचारी गांव के बाहर लगे हैंडपम्पों का सहारा ले रहे हैं। ओवरहेड टैंक की मोटर को सुधारने के लिए डाक्टरों ने अपने अधिकारियों को सूचित कर दिया है जिसकी वहज से आज मिस्त्री वहां पहुंचकर मोटर को निकालने का काम कर रहे हैं। अगर मोटर फुंकी नही है तो आज ही चालू होने की सम्भावना है। वरना मोटर बनने के बाद ही अस्पताल मे पानी की सप्लाई की जा सकेगी।
Next Post