फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थानाक्षेत्रों के अंतर्गत किशोरी समेत तीन लोग आग की चपेट मे आकर गंभीर रूप से झुलस गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां किशोरी की हालत गंभीर बनी हुयी है। जानकारी के अनुसार मलवां थानाक्षेत्र के अमौरा गांव निवासी बाबूराम की 13 वर्षीय पुत्री दीपिका देर शाम चूल्हे मे खाना बना रही थी तभी अचानक कपड़ों मे आग लग जाने से गंभीर रूप से झुलस गयी। इसी क्रम मे खागा कोतवाली क्षेत्र के मानू का पुरवा गांव निवासी ओम प्रकाश शुक्ला का पुत्र संदीप कुमार शुक्ला व उसकी पत्नी सपना पांच दिन पूर्व आग की चपेट मे आकर गंभीर रूप से झुलस गये थे जिस पर दोनेां को कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया था। उधर जाफरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम तहबालपुर गांव निवासी स्व0 टिरूवा का 65 वर्षीय पुत्र रामजियावन संदिग्ध परिस्थितियों मे आग की चपेट मे आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया था। उधर सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने झुलसे लोगों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। जहां दीपिका की हालत नाजुक बनी है जबकि कानपुर मे जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही सपना ने दम तोड़ दिया। उधर परिजन शव को लेकर गांव चले आये और पुलिस को सूचना दे दिया जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
Next Post