न्यूज़ वाणी ब्यूरो
उत्तराखंड- मंडल की 10 दिवसीय आईसीटी बेबीनार प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें दोनों मंडलों के 160 शिक्षकों ने पिक्सल्लब से शिक्षण, एनिमेशन एप द्वारा छोटी-छोटी मूवी बच्चों के लिए बनाना,काइन मास्टर ऐप का प्रयोग पाठ्यक्रम हेतु, एमएस वर्ड और एक्सेल से विभागीय पत्रावली बनाना, ऑनलाइन प्रवेश फार्म, क्विज, प्रश्नोत्तरी बनाना जैसे कार्यों में महारत हासिल की। गढ़वाल मंडल संयोजक माधव सिंह नेगी और कुमायूं संयोजक संतोष जोशी के निर्देशन में चली। इस 10 दिवसीय कार्यशाला के प्रत्येक दिन सीमेट उत्तराखंड और एस सी ई आर टी उत्तराखंड के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षकों को आवश्यक विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह थी, कि आईसीटी के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। जिस कारण सभी शिक्षकों को धरातल पर रोजमर्रा के शिक्षण में काम आने वाली प्रासंगिक बातें बताई व सिखाई गई। यह प्रशिक्षण स्वयं शिक्षकों द्वारा ही स्वैच्छिक रूप से आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण सफल बनाने के लिए तकनीकी पक्ष में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के रुद्रप्रयाग जिला संयोजक दीपक रावत जी की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। कार्यशाला में संदर्भदाताओं द्वारा पिक्सलाइव से विभिन्न प्रकार के शिक्षण बोर्ड बनाने में उधम सिंह नगर के शिक्षक अफसर अली जी द्वारा संदर्भ दाता की भूमिका बखूबी निभाई गई। साथ ही उधम सिंह नगर की ही शिक्षिका श्रीमती निमिषा वर्मा जी द्वारा काइन मास्टर ऐप से फोटो से वीडियो बनाना सिखाया गया। उधम सिंह नगर की ही शिक्षिका श्वेता डावर जी द्वारा ट्विनक्राफ्ट ऐप द्वारा शैक्षिक फिल्म एनिमेशन फिल्म कैसे मोबाइल पर बनाई जाए पर अपना रोचक प्रशिक्षण सामने रखा गया। साथ ही मोबाइल पर बच्चों की ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा कैसे हो इस संदर्भ में नैनीताल की शिक्षिका ज्योत्सना जोशी जी द्वारा मोबाइल पर का निर्माण किस प्रकार किया जाए, समझाया गया। उधम सिंह नगर के शिक्षक द्वारा जीवन सिंह बिष्ट जी रिकॉर्डर ऐप द्वारा किस प्रकार से किताब की फोटो को मोबाइल पर बोर्ड पर पढ़ाया जाए का प्रशिक्षण दिया गया सभी सदस्यों द्वारा पूरा प्रयास किया गया कि नए से नए व्यक्ति को भी इन 10 दिन में निर्धारित प्रशिक्षण में पूर्णता प्रवीण बना दें। इस प्रशिक्षण हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रत्येक दिन प्रतिभागियों को होमवर्क भी दिया गया। जिसे ग्रुप में ही संदर्भदाताओं द्वारा सुधार कार्य हेतु मार्गदर्शन भी दिया जाता था तथा सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण में पूरी निष्ठा के साथ प्रतिभाग किया गया। गढ़वाल मंडल के सह संयोजक हर्षवर्धन जंगलों की वर्किंग कमेटी के सदस्य सुमन दुमका, अनीता गर्ग, लक्ष्मी काला,सुनील उपाध्याय, गीता उपाध्याय, भावना पांडे, किरण भाकुनी, साधना चौहान, रूपक पूरी, जेपी कुकरेती, देवेश्वरी, उर्मिला, ब्रिज मोहन उनियाल, रश्मि नेगी, लक्ष्मी पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Prev Post