बिहार- अनलॉक-2 में लगातार केस बढ़ने से चिंतित बिहार सरकार ने राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला लिया है। बिहार में लगातार दूसरे दिन 1100 से ज्यादा केस सामने आए। इसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई गई और इसी में यह फैसला लिया गया। राज्य के 10 जिलों पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बक्सर, नवादा, कैमूर, मोतिहारी, मुंगेर, खगड़िया और किशनगंज में पहले से ही लॉकडाउन लागू है। देश की बात करें तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार रात को 9 लाख के पार हो गया। covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक 9 लाख 11 हजार 606 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।