सड़क हादसों मे आधा दर्जन घायल

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थानाक्षेत्रों के अंतर्गत बीते 24 घंटों के अंतराल मे हुए सड़क हादसों के दौरान दम्पत्ति समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां दो की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सक ने कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थानाक्षेत्र के नौगांव निवासी भगवानदीन गुप्ता 50 अपनी 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के साथ मोटर साइकिल द्वारा शहर आ रहे थे जैसे ही यह लोग मिश्रामऊ गांव के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर पड़ी जिससे दोनों घायल हो गये। इसी क्रम मे मलवां थानाक्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी तूफानी का 8 वर्षीय पुत्र शिवा घर के बाहर खड़ा अपना निजी ट्रैक्टर मे चाबी लगाकर स्टार्ट किया। बैक ग्रेयर लगा होने के कारण ट्रैक्टर पीछे की ओर भागा जिस पर गांव निवासी स्व0 बैजनाथ की 70 वर्षीय पत्नी कमला देवी जो छप्पर के नीचे सो रही थी छप्पर तोड़ते हुए ट्रैक्टर ने महिला को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। इसी क्रम मे हुसैनगंज थानाक्षेत्र के इटौली गांव निवासी शंकर की 18 वर्षीय पुत्री मानसी साइकिल से कही जा रही थी तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गयी। वहीं बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के चित्तापुर गांव निवासी विजय पाल का 22 वर्षीय पुत्र श्रवण मोटर साइकिल द्वारा रिश्तेदारी मे जा रहा था तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। वहीं खागा कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी स्व0 सुरेश की 45 वर्षीय पत्नी चित्ररेखा खेत से घर आ रही थी तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गयी। जबकि ललौली थानाक्षेत्र के कस्बा बहुआ मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी रामआसरे का 35 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार बाइक द्वारा ललौली जा रहा था तभी वाहन की टक्कर लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 नम्बर एम्बुलेंस ने सभी घायलों को आनन फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी मे तैनात चिकित्सक ने वृद्धा कमला देवी व दिलीप कुमार की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.