अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात मुस्लिम देशों के अमेरिका में प्रवेश पर बैन लगाने संबंधी अपने ऑर्डर में बदलाव करने जा रहे हैं।
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात मुस्लिम बहुल देशों से अमेरिका आने पर पाबंदी लगाने से संबंधित ट्रेवल बैन ऑर्डर में ‘निकट भविष्य’ में बदलाव करने का फैसला किया है। कोर्ट को दिए दस्तावेज में ट्रंप सरकार की तरफ से कहा गया है कि 7 मुस्लिम देशों पर लगाए गए ‘ट्रैवल बैन’ पर लंबी मुकदमेबाजी के बजाए इसमें बदलाव किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से कहा गया है, ‘देश की सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रपति मुकदमेबाजी में ज्यादा समय बर्बाद के स्थान पर जल्द ही कोई रास्ता निकालेंगे।’
आपको बता दें कि इस संबंध में 27 जनवरी, 2017 को ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया था, जिस कारण सात मुल्कों से आने वाले लोगोंं पर अस्थाई रूप से पाबंदी लगा दी गई थी। इसके तहत सात देशों ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, सोमालिया, सीरिया और यमन के नागरिकों का अमेरिका में 90 दिनों के लिए प्रवेश अस्थाई रूप से प्रतिबंधित करने की घोषणा की गई थी। सीरिया के अनिश्चितकालीन प्रतिबंध को छोड़कर इन देशों के शरणार्थियों के मामले में यह प्रतिबंध 120 दिनों के लिए था।