बांदा। अगर एटीएम कार्ड बनवाए हैं तो सावधान हो जाइए। जालसाजों ने एक बीएड छात्रा के एटीएम कार्ड से पांच लाख रुपये पार कर दिए। पीड़िता ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों को आपबीती सुनाई है। अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। मुहल्ला छोटी बाजार निवासी व्यापार मंडल नेता मनोज जैन की बेटी शालिनी जैन इंजीनिय¨रग कालेज से बीएड कर रही है। परिजनों ने उसे अपना एटीएम इस्तेमाल के लिए दिया था। जालसाजों ने एटीएम को हैक कर नकदी में हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित छात्रा ने एसपी कार्यालय जाकर बताया कि उसने 13 मार्च को आखिरी बार एटीएम से खुद पैसे निकाले थे। इसके बाद किसी ने एटीएम कार्ड हैक कर अवैध ढंग से तकरीबन पांच लाख रुपए निकाल लिए हैं। जिसमें लखनऊ एटीएम मशीन से भी पैसा निकाला गया है। एसपी ने छात्रा को जांच कराकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। बताते चले कि इसके पहले भी कई बार अतर्रा कस्बा समेत शहर में एटीएम मशीनों से अवैध ढंग से रुपयों के निकालने की शिकायतें पुलिस में की गई है।