बिजली के सामान को भटक रहे हैं किसान

फतेहपुर।नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी फतेहपुर सामान्य योजना के नलकूप के लिए बिजली सामान पाने को काश्तकार परेशान हो रहे हैं। रोज मुराइन टोला भंडारगृह का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सामान न होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। वितरण खंड प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खंडों के 603 काश्तकार बिजली के सामान के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, लेकिन सामान नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने सामान के लिए धनराशि भी जमा कर दी है। गेटपास भी बना है, मगर सामान नहीं मिल पा रहा है। स्टोर से आधा अधूरा सामान थमा दिया जाता है। काश्तकारों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के लिए कई बार स्टोर का चक्कर लगा चुके हैं लेकिन नही मिल पा रहे हैं। कर्मचारी ट्रांसफार्मर न होने की बात कहकर वापस कर देते हैं। किसानों का कहना है कि विभाग अन्याय कर रहा है। जब काश्तकारों ने सामान के लिए विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली और धनराशि भी जमा कर दी है तो सामान क्यों नही दिया जा रहा है। एसडीओ आशीष सिंह का कहना है कि सामान को लेकर पत्र भेजा जा चुका है। सामान व ट्रासफार्मर आते ही उपलब्ध कराए जाएंगे। अधिकतर किसानों को सामान दिया जा चुका है। केवल ट्रांसफार्मर देना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.