नाराज ब्राम्हण मंच मुख्यमंत्री से मिल भाजना नेता की करेगें षिकायत

फतेहपुर। नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी फतेहपुर रविवार को ब्राम्हण चेतना मंच की अपातकालीन बैठक जिलाध्यक्ष केएन अग्निहोत्री की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे उपस्थित मंच के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री अग्निहोत्री ने कहा कि ब्राम्हण चेतना मंच के संस्थापक सदस्य एवं समाज के सम्भावित व्यक्ति मनीष तिवारी उर्फ रिंकू के ऊपर उनके सिनेमा हाल मे अभय प्रताप उर्फ पप्पू सिंह तथा उसनके सैकड़ों सहयोगियों द्वारा किये गये कातिलाना हमला एक टाकीज मे की गई तोड़ फोड़ की समाज कड़े शब्दों मे निन्दा करता है। अध्यक्ष ने कहा कि जब विवाद न्यायालय मे चल रहा है तो शासन सत्ता का लाभ एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किये गये सहायोग से टाजीज पर कब्जा करने का कतिपय प्रयास किया जो की निन्दनीय है। जिला प्रशासन ने जिनके ऊपर हमला हुआ और जिनके टाकीज मे तोड़ फोड़ की गई उनके ऊपर फर्जी मुकदमा कायम करना गलत है। जिन्होनें हमला किया और कब्जा करने का प्रयास किया मुकदमा उनके ऊपर होना चाहिए। बैठक मे जिला प्रशासन से मांग की गई कि शासन सत्ता के दबाव मे मनीष तिवारी उर्फ रिंकू पर लगाये गये फर्जी मुकदमे वापस हो और दोनोें पक्ष न्यायालय पर भरोसा करते हुए उसके आदेश का इंतजार करे। इस सन्दर्भ मे शीघ्र ही मंच एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ मे मुख्यमंत्री से मिलकर घटना की बिन्दुवार जानकारी देगे और हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जायेगी। बैठक का संचालन मंच के महामंत्री/प्रवक्ता एसपी शुक्ल ने किया। बैठक मे बृजकिशोर शुक्ल, राजेन्द्र त्रिवेदी, मनोज शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद, अजय अवस्थी, महेश द्विवेदी, प्रेम शंकर त्रिवेदी, आदित्य पाण्डेय, प्रदीप गर्ग, विकास त्रिवेदी, पप्पू तिवारी, अमित तिवारी, अनुराग त्रिपाठी, अभिलाश त्रिवेदी, सुनील अवस्थी, वीरेन्द्र दुबे, सुनील शुक्ला, वीके मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.