मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा पच्चीस हजार का ईनामिया – आलाकत्ल भी बरामद

न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में थाना जसराना पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0स0 68/2014 धारा 302/506 आईपीसी की घटना में फरार चल रहे 25000 रूपये के इनामिया को मय आलाकत्ल के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बताते चलें कि 25 फरवरी 2014 को वादी अनीस यादव पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी भैंडी थाना जसराना द्वारा सूचना दी गई थी कि 24 फरवरी 2014 को वादी के चाचा जुगेन्द्र सिह पुत्र लेजम सिह को रास्ते में रोककर जान से मारने की नियत से घात लगाये वैठे गाँव के ही अभियुक्तगण किशनपाल पुत्र नत्थू सिह, अशोक कुमार पुत्र नत्थू सिह, आशाराम पुत्र डिप्टी सिंह, राजवीर सिह पुत्र अन्तराम निवासीगण भैंडी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद द्वारा जुगेन्द्र सिह को तमचे से फायर कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। इस मामले पर पुलिस ने मु0अ0स0 68/2014 धारा 302/506 आईपीसी बनाम किशनपाल आदि 04 नफर अभियुक्त उपरोक्त के पजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में करीव 5-6 वर्ष से फरार चल रहे वाछिंत/इनामिया (25000रू0) अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 अनूप कुमार भारतीय को निर्देशित किया गया थाना जसराना पुलिस द्वारा घटना में नामित 03 अभि0गण को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा जुका है। जिनमें से अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र नत्थू सिह व आशाराम पुत्र डिप्टी सिह उपरोक्त को माननीय न्यायालय द्वारा दोष सिद्द होने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। आज थाना जसराना पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर उक्त सूचना में वाछिंत चल रहे 25000 रू0 के इनामिया अभियुक्त किशनपाल यादव पुत्र नत्थू सिह निवासी भैंडी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद को दौराने पुलिस मुठभेड मय घटना में प्रयुक्त मय आलाकत्ल (एक अदद तंमचा मय कारतूस 315 वोर) के पनचक्की कुशियारी पुल घिरोर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.