दबंग कर रहे पट्टे धारकों की जमीन पर कब्जा – पट्टा धारकों ने लगाई गुहार

न्यूज वाणी ब्यूरो
हसायन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरेरा के माजरा सराय मे दबंगों ने दबंगई के बल पर 23 वर्ष पुराने कृषि आवंटित भूमि पर पट्टे की जमीन पर कब्जा करते हुए जमीन पर टैक्टर से जोत लिए जाने के दौरान काफी गाली गलौज भी की। कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंग लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
बता दें कि हसायन विकास खंड क्षेत्र के गांव जरेरा ग्राम पंचायत के सराय में सरकार द्वारा कुछ ग्रामीणों को 1995 में जमीन के पट्टे दे दीये गए थे। तब से पट्टी धारक उस जमीन पर अपने बुर्ज बटोरे बनाकर अन्य उपयोग में ले रहे थे अब कुछ समय से कुछ दबंग माफियाओं की उनकी जमीन पर नजर पड़ गई और उस पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे पट्टी धारकों द्वारा हथियारों के बल पर पट्टी धारों की जमीन से बिजी बटोरे हटाए जाने लगे पट्टी धारू के विरोध करने पर इकट्ठा होने पर सभी दबंग भाग गए पट्टा धारकों ने ग्राम प्रधान को पूरे मामले की जानकारी दी ग्राम प्रधान द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है उनकी जमीन पर कोई कब्जा नहीं किया जाएगा अब देखना यह होगा ग्राम प्रधान आश्वासन का पट्टा धारकों को कितना फायदा मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.