पुलिस ने पार्क में बैठे कपल को किया परेशान, लड़के ने किया FB Live

तिरुवनंतपुरम.केरल में पार्क में बैठकर बात कर रहे कपल पर पुलिस ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाकर परेशान किया। फिर उन्हें अच्छे बर्ताव की नसीहत दी। कपल के पास जब कोई आइडेंटिटी कार्ड नहीं मिला तो पुलिस उन्हें थाने लेकर गई और जुर्माना लगा दिया। खास बात ये है कि पूरे मामले को लड़के ने फेसबुक के स्ट्रीमिंग वीडियो फीचर के जरिए लाइव पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया। कपल ने क्या कहा…
– कपल (विष्णु और आरती) के मुताबिक, “मंगलवार सुबह 11 बजे हम तिरुवनंतपुरम के एक गार्डन में बैठे थे। एक महिला कॉन्स्टेबल आई। उन्होंने कई सवाल पूछे। आईडी दिखाने को कहा। इसके बाद वो हमें हमें अच्छे बिहेवियर का पाठ पढ़ाने लगीं। पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया।”
– ”पार्क में बैठकर बात करना हमारा हक है। हम चाहते हैं कि अगर पुलिस आपको परेशान करे तो उनकी सच्चाई सामने लाएं।”
– कपल का वीडियो एक दिन में फेसबुक पर 55 हजार से ज्यादा बार देखा गया।
3 मिनट के इस वीडियो में क्या है?
– वीडियो तीन मिनट का है। दो महिला कॉन्स्टेबल पार्क में बैठे कपल से पूछती हैं कि क्या तुम्हारी शादी हो गई?
– इसके बाद 24 साल के विष्णु ने फेसबुक लाइव वीडियो शुरू किया। उन्होंने जवाब दिया- “नहीं अभी नहीं, शादी थोड़े दिनों में होने वाली है।” एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर बैठने पर कॉन्स्टेबल उन्हें अच्छे बर्ताव का लेक्चर देने लगी।
– थोड़ी देर बाद महिला कॉन्स्टेबल अपने पुरुष साथियों को भी बुला लेती है। कपल से कई तरह के सवाल पूछते हैं। आईडी नहीं होने पर पुलिस स्टेशन ले जाने की धमकी देते हैं।
– विष्णु ने पुलिस से सवाल पूछे, ”बताओ हमने क्या अश्लील हरकत की? क्या हमने किस किया? क्या एक-दूसरे को गले लगाया? यहां कई कैमरे लगे हैं। आप हमें परेशान नहीं कर सकते। हम सिर्फ एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखकर बात कर रहे थे।”
पुलिस ने लगाया 200 रुपए जुर्माना
– लेकिन पुलिस कपल को थाने ले गई। पुलिस का आरोप है कि वो पार्क में अश्लील हरकतें कर रहे थे। उनके पास कोई आईडी भी नहीं थी। पब्लिक प्लेस पर शांति भंग करने के लिए कपल पर 200 रुपए जुर्माना लगाकर छोड़ दिया।
– एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा, ”इसे मॉरल पुलिसिंग की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। पुलिस को इसकी शिकायत मिली थी। इसके बाद हमारी टीम मौके पर गई।”
– लड़की ने एक न्यूज चैनल से कहा, ”हम वैसे भी काफी थक चुके थे। पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था कि हमने क्या गलत किया। उन्होंने जुर्माने की स्लिप पर साइन कराए और जाने दिया। हम जल्द ही शादी करने वाले हैं।”

News Source : www.bhaskar.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.