फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर सदर विधायक विक्रम सिंह ने आज निधि से बनवाई गई 2 सीसी मार्ग का उदघाटन करते हुए जनता के सुर्पुद किया। कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं का निदान करना पहली प्राथमिकता है। लोगों का निदान करना पहली प्राथमिकता है। लोगो का आवागमन सही ढंग से हो इसके लिए मार्गों का होना बेहद ही आवश्यक है। सदर विधायक विक्रम सिंह ने आज शहर क्षेत्र के अम्बेडकर नगर मे ब्रजेश कुमार के घर से धर्मेन्द्र जोशी के मकान तक नवनिर्मित इण्टरलाकिंग व नाली, महावीर प्रसाद के घर से शिवशंकर शुकला के मकान तक इण्टरलाकिंग व नाली तथा रामरती के घर से राजन तिवारी के घर तक इण्टरलाकिंग व दोनों तरफ नाली निर्माण का उदघाटन कर जनता के सुपुर्द किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि बरसात के मौसम में होने वाले जय भराव से अब लोगों को निजात मिलेगी और बच्चे भी आसानी से स्कूल पहुंच सकेंगे। उन्होनें कहा कि शहर के विकास में निधि की पाई-पाई खर्च की जा रही है। समस्याओं का निराकरण तेजी से किया जा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से कई योजनायें संचालित हो रही है। पिछडे जनपद में शामिल जनपद को मेडिकल कालेज व रेल कारीडोर की सौगात मिल चुकी है। अमृत योजना के तहत जल्द ही लोगों को साफ स्वच्छ पानी व सीवर लाइन की उपलब्धता होगी। इससे पूर्व विधायक का मोहल्लेवासियों व विवेकानन्द यूथ क्लब के खिलाड़ियों ने फूल माता पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बच्चा तिवारी, शारदा तिवारी, शिव देवी, शिवशंकर शुक्ल, राजा सिंह कछवाह, वीरेन्द्र लोधी, बलकेश मिश्रा, अनूप चैरसिया, राम लाल गुप्ता, अनिल बाबा, शिवम अग्निहोत्री, कमल लोधी, पुत्तू गुप्ता, रानू पण्डित, उदित दुबे सम्राट गौतम, सुरेन्द्र जोशी, शैल सिंह सेंगर, कुलदीप गौतम, विनोद तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, राघवेन्द्र रहे।