न्यूज वाणी ब्यूरो
नीमच। कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी दुनिया भर में अपने पैर पसार रही है। तीन माह की तालाबंदी के बावजूद शहरवासी चेहरे पर मास्क लगाएं बिना बैखोफ घूम रहे हैं। लापरवाही के चलते देशभर में अब तक 23 लाख से अधिक नागरिक इस वायरस से संक्रमित हो गये है एवं 46 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बिना मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के कारण देश में प्रतिदिन एक हजार के लगभग मौत हो रही है। संस्था महामंत्री किशोर बागड़ी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु संस्था सदस्यों द्वारा लाकडाउन के पूर्व एवं लाकडाउन के पश्चात निरन्तर अभियान चला कर शहरवासियों को इस वायरस से बचाओ हेतु पेम्पलेट, मास्क वितरण कर समझाइश के साथ बचाव हेतु जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। संस्था सदस्यों द्वारा आज बुधवार को सुभाष वाटिका फव्वारा चोक से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। जो टैगोर मार्ग, कमल चोक होते हुए फोर जीरो भारत माता चोराहा पर समाप्त हुई। इस अवसर पर स्वच्छता विकास अभियान संस्था के संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता एवं सरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया है कि देश के प्रधानमंत्री ने संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लाकडाउन लगाया। तीन माह की तालाबंदी से बाद आमजन के जीवन एवं देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए लाक डाउन में छुट दी गई। जिला प्रशासन ने भी नियमों का पालन करते हुए शहरवासियों को दैनिक कार्यों की छूट दी लेकिन आमजन प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर बिना वजह बैखोफ होकर चेहरे पर मास्क लगाएं बिना घूम रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है। लापरवाही के चलते पूर्व की भांति वर्तमान में शहर के चारों ओर से संक्रमण फैल रहा है शहरवासियों से अनुरोध किया है कि अपने एवं अपने परिवारजनों को इस वायरस से बचाने के लिए चेहरे पर मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन से हाथ धोएं, बिना वजह घर से बाहर न निकलें, संक्रमण को रोकने हेतु जिला प्रशासन के नियमों का पालन करें। इस अवसर पर संस्था के डा राकेश वर्मा ने कहा है कि शहर में वायरस पुर्व की भांति वर्तमान में आमजन की लापरवाही एवं खुली छूट के कारण संक्रमण में वृद्धि हो रही है। पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका को चाहिए कि हर चैराहे पर बिना मास्क लगाए व्यक्ति पर चालानी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर संस्था के रमेश मोरे ने वाहन चालकों आदि को बिसिल बजाकर चेहरे पर मास्क लगाने की समझाइश दी। उक्त अभियान में संस्था के डा हरनारायण गुप्ता, नवीन कुमार अग्रवाल, किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, डॉ राकेश वर्मा, राजकुमार सिन्हा, बंटी कमल सोनी, एसएन चैधरी, हरी प्रसाद धाकड़, आदि ने सहभागिता निभाई।