न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद कंटेनटमेंट जोन को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है। लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की हिदायत दी गई है। नगर में अब तक कुल 19 कंटेनटमेंट जोन घोषित हो चुके है। जिनकी पुष्टि अधिकारी कर चुके हैं। नगर में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। नगर के मोहल्ला जहानपुर में में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र सिंह कस्बा लेखपाल भान सिंह तथा सफाई नायक रोशन दुबे धर्मेंद्र सोनकर आदि लोग सफाई कर्मचारियों के साथ जहान पुर मोहल्ला पहुंचे मोहल्ले के रास्तों गलियों तथा मकानों तथा प्रतिष्ठानों के बाहर सैनिटाइज किया गया। बांस बल्ली लगाकर कंटेनटमेंट जोन को सील कर दिया गया ताकि आवागमन ना हो सके और लोग कोरोना वायरस संक्रमण से बच सकें इस संबंध में नगर पालिका परिषद के सफाई इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने लोगों से अपील किया कि कोरोना वायरस संखवार नगर में लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले बाहर निकले तो सामाजिक दूरी का पालन करें। मास्क अवश्य लगाएं तथा हाथ भी साफ करते रहे। बताते चलें कि नगर में अब तक कुल 19 कंटेनटमेंट जोन घोषित हो चुके है।ं जिसकी पुष्टि जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह लगातार क्रमशः करते चले आ रहे हैं। निश्चित रूप से नगर में फैले कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों को तहसील प्रशासन तथा नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार दी जा रही हिदायत को ध्यान में रखना होगा। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण से लोग बच सकें।