न्यूज वाणी ब्यूरो
रायबरेली/सलोन। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सपा नेता संतराम पासी ने सलोन विधानसभा के अंतर्गत काई ग्राम सभाओं का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनी एवं खाद्य की किल्लत को देखते हुए कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है जो किसानों को समय से खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। उसी तरीके से देश में सबसे महंगी बिजली का भुगतना प्रदेश की जनता को करना पड़ रहा है। जिससे प्रदेश की जनता पिस रही है अधिकारी मस्त हैं, जनता त्रस्त है कोरोना काल को सरकार अवसर बना लिया है। संतराम पासी ने धरई, पनाह नहर, भवानीपुर लालपुर आदि गाँवों का सघंन दौरा कर किसानों को सरकार गलत नीतियों से अवगत कराया। कहा कि प्रदेश तभी खुशहाल होगा जब मुख्यमंत्री मुलायम का लाल होगा। इस दौरान प्रान्ती नेता इरफान सिददीकी, मोहम्मद नासिर, सभासद इसरार हैदर, जैद खान, जैनुल आब्दीन, मंसूर जाफरी, कुलदीप शुक्ला, संतोष शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।