न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहांपुर। जिले में एक साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक विमलेश गुप्ता व बंडा के पत्रकार धर्मेंद्र कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ बंडा थाने मे दर्ज हुए मुकदमें को लेकर बंडा, खुटार, पुवायां के पत्रकार व पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष हरिओम त्रिवेदी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अवनीश मिश्र, जिला संगठन मंत्री विनोद सिंह व नरेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां से मिले और उन्हें ज्ञापन देकर दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे को खत्म करने तथा पशु तस्करी करने बालों एवं फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले बंडा एसएचओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नवनीत कुमार नायक ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ एस आनंद ने मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने पर बंडा एसएचओ और फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया तथा जांच में दोषी पाए जाने पर बंडा एसएचओ सुनील कुमार को लाइन हाजिर करते हुए सीपी सिंह को थाने की कमान सौंपी है। नवागत प्रभारी ने थाने का चार्ज ग्रहण कर लिया है। ज्ञापन देने वालों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अवनीश मिश्र, जिला संगठन मंत्री विनोद सिंह, नरेंद्र मिश्र, रामलडैते तिवारी, विषेक मिश्र, धर्मेंद्र कुमार, मनोज गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, विजय गुप्ता, जितेंद्र कुमार, संदीप यादव, संदीप मिश्रा, विवेक मिश्रा, सोनू शुक्ला, रविंद्र सिंह काले, गौरव त्रिवेदी, पवन सक्सेना आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
Prev Post
Next Post