श्री रामलीला कमेटी ने किया हवन पूजन – पिछले वर्ष के दशहरा महोत्सव का किया गया समापन

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। रामलीला कमेटी द्वारा हनुमान मंदिर में हवन पूजन किया गया। इसी के साथ पिछले वर्ष के दशहरा महोत्सव का समापन भी हो गया हवन पूजन के दौरान ईश्वर से कोरोना जैसी बड़ी महामारी को जल्द समाप्त करने की प्रार्थना भी की गई। इस मौके पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी हुआ।
रविवार को नगर के रामलीला मैदान के समीप स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री रामलीला कमेटी बिंदकी द्वारा हवन पूजन किया गया। इसी के साथ पिछले वर्ष 2019 के दशहरा महोत्सव का समापन हुआ। बताते चलें कि पिछले वर्ष के दशहरा महोत्सव का अभी तक समापन नहीं हुआ था जिसके चलते यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हवन पूजन के दौरान रामलीला कमेटी के लोगों ने कोरोना जैसी बड़ी महामारी की समाप्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस संक्रमण चल रहा है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अभी आगामी दशहरा महोत्सव को लेकर कोई तैयारी प्रारंभ नहीं की जाएगी लेकिन आगे चलकर यदि कोरोनावायरस संक्रमण सही होता है और सरकार की नई कोई गाइडलाइन मिलती है तब दशहरा महोत्सव की तैयारी की जा सकती है लेकिन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार की संख्या बल कितना रहेगा किस स्थिति में किस तरह दशहरा महोत्सव मनाया जा सकता है लेकिन अभी समय काफी है। अभी कुछ स्पष्ट रूप से इस मामले में कहा नहीं जा सकता है। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता उर्फ बाबा, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु, रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, सभासद रामकुमार साहू, पूर्व सभासद दिनेश मिश्रा के अलावा श्री रामलीला कमेटी के अशोक गुप्ता रोशन दुबे पुरषोत्तम गुप्ता अरविंद गुप्ता भारतीय, राजेश गुप्ता, चंदू गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.