न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। नगर में कोरोना वायरस संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते तमाम लोग मास्क भी नहीं लगाते जिसका परिणाम है कि कोरोना वायरस कम होने की जगह बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते नगर के 11 स्थानों पर व्यापक रूप से सेनेटाइजेशन किया गया। जिसका निरीक्षण नगर पालिका के सफाई इंस्पेक्टर ने किया। साथ में तहसील के भी लोग मौजूद रहे। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर व्यापक रूप से दवा का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया गया नगर के किराना गली बर्तन बाजार बजाजा गली नजाही बाजार फाटक बाजार खजुहा चैराहा नेहरू इंटर कॉलेज रोड रामलीला मैदान के समीप कटरा तथा बजरिया मोहल्ले में व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन कराया गया जिसका नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने किया उनके साथ उनकी कस्बा लेखपाल भान सिंह भी मौजूद रहे नगर पालिका परिषद की सफाई राजेंद्र सिंह ने मौजूद सफाई नायक रोशन को बेहतर सजेशन का निर्देश दिया इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सफाई इंस्पेक्टर तथा कस्बा लेखपाल भान सिंह ने लोगों से कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की अपील की तथा कहा कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें बाहर निकले तो 2 गज दूरी मास्क जरूरी का पालन करें और समय-समय पर हाथ भी साफ करते रहे।