फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद राकेश सचान ने मण्डी समिति का निरीक्षण कर गेहूं खरीद मे हो रही अनियमिताओं पर रोष जाहिर किया।बुधवार को बांदा सागर रोड़ तपस्वी नगर स्थित मण्डी समिति का निरीक्षण किया। किसानों ने मण्डी समिति मे गेहूं की तौल न किये जाने का आरोप लगाया। गेहूं क्रय केन्द्रों पर पहाड़ीपुर निवासी किसान मुनव्वर खां, महेन्द्र सिंह, प्रभाकर सिंह ने बताया कि वह 27 अप्रैल को अपना गेहूं लेकर मण्डी आये हैं परन्तु अभी तक तौल नही की गयी जिस पर केन्द्र प्रभारी शक्ति जयसवाल को कड़ी फटकार लगाते हुए किसानों का गेहूं तत्काल तौल किये जाने का निर्देश दिया। वहीं दूसरे क्रय केन्द्र पीसीएफ पर दस हजार कुन्तल के सापेक्ष केवल तीन हजार चार सौ कुन्तल गेहूं की खरीद पर केन्द्र प्रभारी नरेन्द्र कुमार को जमकर लताड़ लगायी। किसान रामस्वरूप द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिचैलियों का गेहूं निर्धारित रेट पर खरीद किया जा रहा है जबकि किसानों को कम रेट दिया जा रहा है। वहीं बिचैलियों के गेहूं की तौल तत्काल कर ली जाती है जबकि आम किसानों को तौल के लिए कई-कई दिन तक प्रतीक्षा करना पड़ता है। वहीं सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि खरीदारों न आने के कारण सब्जी खरीदारों का अभाव है जिसके कारण उनका माल सड़ रहा है। किसानों की समस्याओं पर पूर्व सांसद ने गंभीरता से लेते हुये शीघ्र ही जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराकर निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अशोक दुबे, राजा रंजीत सिंह, अजय सिंह रिंकू, संतराम पटेल, सौरभ तिवारी आदि मौजूद रहे।
Prev Post