न्यूज वाणी ब्यूरो
रुद्रपुर। लालकुआ विधानसभा के मीडिया प्रभारी प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि लालकुआ विधानसभा में देखने को मिल रहा है आप पार्टी के कार्यकर्तओं में बड़ा जोश आ गया है जब से आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने मीडिया में यह बताया की आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की 70 की 70 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने जा रही है वो भी जन सहयोग के साथ उत्तराखंड में भी दिल्ली की तर्ज पर ही चुनाव लड़ा जाएगा जितने के बाद जनता को सीधा लाभ मिलेगा भ्रष्टाचार खत्म होगा उत्तराखंड में जो सर्वे हुआ उससे यह सामने आया कि 62ः लोग उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लाना चाहते हैं यह जानकर लालकुआं विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई और उत्तराखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष वह लाल कुआं विधानसभा प्रभारी दीपक पांडे के क्षेत्र में रात दिन के संघर्ष को देखते हुए और लालकुआं में आप पार्टी के संगठन को मजबूत बनते हुए देख आप पार्टी के नेता दीपक पांडे के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये लालकुआं में आप पार्टी का कार्यालय का उद्घाटन किया गया उद्घाटन दीपक पांडे ने लाल कुआं की जनता द्वार आम आदमी ओम प्रकाश उपाध्याय व महिलाओं द्वारा करवाया ।दीपक पांडे ने कहा लालकुआ विधानसभा की ये ही ऊर्जावान जनता और यहां की महिलाएं ही आप पार्टी की ताकत है इन्हीं के द्वारा लाल कुआं विधानसभा की जीत निश्चित कर आम आदमी पार्टी की झोली में डालेंगे कार्यकर्ताओं ने आप पार्टी के नेता दीपक पांडे के जन्मदिन को यादगार बनाये के लिये जगह जगह 37 केक कटे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दीपक पांडे के कार्य से काफी प्रसन्न है महिला मंगल दाल की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कहा की मात्र डेढ़ माह के अंदर दीपक पांडे ने लाल कुआं विधानसभा को सभी विधानसभाओं के मुकाबले उच्च स्तर पर रखा है और यहां बहुत ही बड़ा संगठन खड़ा किया है दिन-रात लगकर और सभी लोगों के दिल में एक अपने लिए अलग ही जगह बनाई है इस करोना काल में भी दीपक पांडे प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखकर और सैनिटाइजर करते हुए फेस मास्क लगाते हुए लोगों से बराबर मिलते रहे और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए जन संपर्क बनाए रखा जिसका आज परिणाम यह निकला की आम आदमी पार्टी दिन पर दिन लाल कुआं में एक मजबूत संगठन के रूप में खड़ी हो रही है जिस से लाल कुआं विधानसभा के कार्यकर्ताओं में एक अलग ही ऊर्जा का संचार हो रहा है समाजसेवी सुरेश जोशी ने बताया कि कि हमने अपने सभी साथियों से संपर्क किया उन से चर्चा की कि जिनके द्वारा आम आदमी पार्टी का संगठन लालकुआं में इतना मजबूत हुआ है ऐसे विधानसभा प्रभारी दीपक पांडे जी के जन्मदिन को भी हम यादगार बनाना चाहते हैं आज हमें खुशी है कि दीपक पांडे जैसे समाजसेवी और आम आदमी पार्टी के कर्मठ विधानसभा प्रभारी हमारे साथ हैं और हमारे अंदर उर्जा का संचार भरते रहते हैं सह प्रभारी मंगल राय ने कहा हम दीपक पांडेय जी का जन्मदिन पूरी लालकुआ विधानसभा में केक काटकर माना रहे है दीपक पांडेय का जन्मदिन मनाने वाले में समाज के कई वर्ग के लोग थे समाजसेवी ग्राम प्रधान डॉ अजयपाल ब्रजपाल हॉस्पिटल के एमडी, हल्द्वानी आप पार्टी कुमाऊ कार्यालय में देवेंद्र कोटलिया, श्रीकांत खंडेलवाल,भुवन जोशी,हरीश पांडेय, अब्दुल कादिर आदि साथियो ने,ऑटो यूनियन के अध्यक्ष मुरलीधर पांडेय,शिव कुमार गेड़ा,गौरव ,हेम डालाकोटी आदि साथियों ने,ग्राम प्रधान संघठन की अध्यक्ष रुकमणी नेगी ने,आनंदा दुध संग के अध्यक्ष सुरेश जोशी,मोहन चंदोला,भोला जोशी,नवीन भट्ट,चंचल सिंह, जन्मेजय राणा जी आदि साथी ने। हल्दूचैड़ व्यापार मंडल के संजय दुमका और हेम दुमका,कमल जोशी,आदि ने, लालकुआ सह प्रभारी ओमपाल सह प्रभारी मंगल राय ,बूथ प्रभारी हरीश बिष्ट,सुमित पांडेय,हरीश पांडेय,विपिन और अल्पसंख्यक साथियो ने लाल कुआं कार्यालय पर केक काटकर ,कार रोड राजीवनगर बूथ प्रभारी कपिल दनु,कुंदन दनु,चंचल सिंह मेहता और उनके युवा साथियो ने,बिंदूखत्ता रावतनगर देवेंद्र बूथ प्रभारी व जगदीश बूथ प्रभारी व युवा टीम, गौलापार सूंदर सिंह संभाल,मोहन पांडेय, व चोरगलिया में पार्टी सदस्यों के साथ साथ आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओ ने अपने अपने निवास पर बुलाकर दीपक पांडेय के जन्मदिन को यादगार मनाया।